वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) क्या है?
वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) आसामान्य नसें हैं। ये तब होती हैं जब आपकी नसें बढ़ जाती हैं या फिर पतली हो जाती हैं और उनमें ब्लड ओवरफिल हो जाता है। आमतौर पर ये नसें सूजी हुई और उभरी हुई नजर आती हैं। ज्यादातर ये टांगों और श्रोणि क्षेत्र में दिखाई देती हैं। लेकिन ये शरीर के दूसरे हिस्सों में भी हो सकती हैं। ये नीला-बैंगनी रंग की नसों के समूह में दिखाई देती हैं। कई बार ये लाल कोशिकाओं से घिरी होती हैं, जिन्हें स्पाइडर वेन्स कहा जाता है।
ये काफी दर्दनाक होती हैं। इनमें जब सूजन होती है तो इन्हें टच करने में भी दिक्कत होती है। ये सूजन वाले टखनों, खुजली वाली त्वचा और प्रभावित अंग में सर्कुलेशन में बाधा डाल दर्द पैदा कर सकती हैं। कई वैरिकोज वेन्स बहुत गहरी होती हैं जो दिखाई नहीं देती हैं लेकिन इसके कारण पूरी टांग में सूजन और दर्द हो सकता है। गर्भावस्था के दौरान यह समस्या होना बेहद आम है। इसका जोखिम ज्यादा उम्र और मोटापे से ग्रसित लोगों को ज्यादा होता है। वैरिकोज वेन्स कई तरह की होती हैं:
- तेलंगिक्टेसिया (Telangiectasia)
- स्पाइडर वेन (Spider Vein)
- ट्रंकल वैरिकोज वेन्स (Truncal Varicose Vein)
- साइड ब्रांच वैरिकोज वेन्स (Side-branch Varicose Vein)
- वैरिकोसाइटिस ऑफ परफोरेटिंग (Varicosities of Perforating)
- रेटिक्युलर वैरिकोज वेन्स (Reticular Varicose Vein)
अगर आप भी Varicose Veins डिजीज (Varicose Veins in Hindi) से परेशान है तो आज ही डॉ. निखिल बंसल [Best Interventional Radiologist in Jaipur] से संपर्क करे वे आपको Varicose Disease से निजात पाने में मदद करेंगे।
वैरिकोज वेन्स (Varicose veins) के लक्षण क्या हैं?
वैरिकोज वेन्स के लक्षण के रूप में देखा गया है कि लोगों को दर्द की परेशानी होती है, लेकिन सभी को दर्द की शिकायत हो ऐसा जरूरी नहीं है। वैरिकोज वेन्स में निम्न लक्षण हो सकते हैं:
- नसों का डॉर्क पर्पल और ब्लू कलर का होना
- नसों का गुच्छा उभरा हुआ दिखाई देना। ये अक्सर डोरियों की तरह नजर आती हैं।
- टखनों में सूजन
- लंबे समय तक बैठने या खड़े होने पर तकलीफ होना
- पैरों में दर्द और भारीपन महसूस होना
- पैरा या टखनों की रंगत बदलना
- पैरों और टखनों की त्वचा सख्त होना
- रात को जांघों या पैरों के अन्य हिस्सों पर अकड़न होना
- पैरों के निचले हिस्से में जलन, ऐंठन और सूजन होना
- नसों के आसपास की जगह पर खुजली होना
- स्किन अल्सर
0 Comments